न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र के नारगा गांव में रविवार को खेत में धान की रोपाई कर रही एक महिला सुशीला कैवर्त पर आकाशीय बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला अपने गांव के बगल में धान के एक खेत में रोपाई कर रही थी। महिला के साथ खेत में काम कर रही अन्य महिलाओं ने गांव जाकर घटना की जानकारी दी। वज्रपात से महिला की मौत की खबर सुनते ही ग्रामीण खेत में जमा हो गए। बताते हैं कि महिला सुशीला कैवर्त के दो बेटे फटिक कैवर्त और अशोक अशोक कैवर्त हैं। एक बेटी दीपाली कैवर्त है। पति लुबू कैवर्त ने बताया कि उनका बेटा फटिक कैवर्त बेंगलुरु में काम करता है। घटना की सूचना मिलने के बाद वह ट्रेन के जरिए जमशेदपुर के लिए रवाना हो चुका है।
In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, News Bee news, Woman died in Narga Village after lightning under MGM police station in Jamshedpur Jharkhand, एमजीएम थाना क्षेत्र के नारगा गांव में खेत में धान की रोपाई कर रही, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़