न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : डीसी विजया जाधव ने कक्षा एक से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर शुक्रवार को वर्चुअल बैठक की। डीसी ने साकची स्थित अपने कार्यालय से यह वर्चुअल बैठक की। इस वर्चुअल बैठक में पटमदा, गुड़ाबांदा, बोड़ाम समेत सभी प्रखंडों के अंचल अधिकारी शामिल हुए। इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी, उप विकास आयुक्त और अपार आयुक्त भी शामिल हुए। डीसी ने निर्देश दिया कि 30 अगस्त तक सभी विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र निशुल्क बनाया जाए। उन्होंने हिदायत दी कि किसी भी छात्र या उनके अभिभावक से जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए पैसे की मांग न की जाए। डीडीसी प्रदीप प्रसाद ने कहा कि अगर किसी भी अभिभावक के पास खतियान नहीं है तो ऐसे में मुखिया या जनप्रतिनिधि से मंतव्य लेते हुए राजस्व कर्मचारी जांच के बाद प्रमाण पत्र निर्गत कर सकते हैं। डीसी ने कहा कि विद्यार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में जाति प्रमाण पत्र की जरूरत होती है। इसीलिए अभियान चलाकर सभी का जाति प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है।