न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: पटमदा थाना क्षेत्र के बामनी में टाटा पटमदा मेन रोड पर बुधवार को एक अनियंत्रित ट्रेलर ने दो बाइक और एक टाटा मैजिक को टक्कर मार दी। ट्रेलर इतनी तेज रफ्तार में थी कि सड़क हादसे को अंजाम देने के बाद आगे बड़ाडीह गांव में एक मकान में घुस गई और मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। टाटा मैजिक ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार बनतोड़िया के रहने वाले 18 वर्षीय रवि हांसदा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि, पुरगल मांझी, शकुंतला प्रमाणिक, तारामणि महतो, सोमाय हांसदा और एक अन्य युवक घायल हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घायल तारामणि महतो ने बताया कि वह लोग दो बाइक पर सवार थे और बनतोड़िया गांव से जमशेदपुर की तरफ जा रहे थे। तभी बामनी लाइन होटल के आगे तेज रफ्तार ट्रेलर ने पहले टाटा मैजिक को टक्कर मारी। फिर दोनों बाइक से जा टकराई। मृतक रवि हांसदा के ऊपर ट्रेलर चल गई थी और उसे कुचलते हुए श्रवण सोरेन के घर में घुस गई। घर भी क्षतिग्रस्त हो गया। अच्छी बात यह रही कि घर में कोई नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था