न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो चौक पर भयंकर जाम लगा हुआ है। यह जाम 2 घंटे से लगा हुआ है। यातायात पुलिस जाम खत्म कराने की कवायद में जुटी हुई है। लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल पा रही है। मानगो चौक से लेकर पायल टॉकीज तक और इसी तरह डिमना रोड पर मानगो चौक से लेकर दैनिक जागरण के पुराने कार्यालय तक जाम की स्थिति बनी हुई है। दूसरी तरफ मानगो बस स्टैंड गोल चक्कर तक दोनों पुल जाम है। इससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। कहा जा रहा था कि मानगो चौक पर गोल चक्कर छोटा होने के बाद जाम नहीं लगेगा। कई दिनों से जाम लगा भी नहीं था। लेकिन, बुधवार को अचानक जाम लग गया और लोग इस जाम में बुरी तरह फंस गए हैं। जाम में कार दो पहिया वाहन आदि रेंग रहे हैं। गौरतलब है कि जनप्रतिनिधि कई साल से मानगो को जाम मुक्त कराने का वादा कर रहे हैं। लेकिन, अभी तक धरातल पर कुछ भी नहीं है।