न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र के बीएच एरिया में एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने जेवर और नकदी समेत लाखों रुपए का सामान पार कर दिया है। बीएच एरिया में रोड नंबर 4 में यह घर गालिब आलम का है। गालिब आलम टाटा स्टील कंपनी में जॉब करते हैं।
वह अपने ड्यूटी पर थे। उनके परिवार के सदस्य रिश्तेदार से मिलने गए थे। वापस लौटे तो देखा घर का ।ताला टूटा हुआ है। घर का सारा सामान बिखरा हुआ है। चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर वहां से जेवरात पार कर दिया है। गालिब आलम ने बताया कि लगभग 34 लाख रुपए के जेवरात चोरी गए हैं। एक लाख रुपए नकद चोरी गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद ।कदमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी हुई है। गौरतलब है कि कदमा थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात हो रही है। चोर बंद घर को निशाना बना रहे हैं। लेकिन पुलिस अभी तक चोरी की एक भी घटना का खुलासा नहीं कर पाई है।