न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : हल्दीपोखर रेलवे साइडिंग में लोडिंग अनलोडिंग करने वाले 28 वर्षीय युवक अंजन प्रधान की शनिवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। उसकी लाश पटरी पर मिली है। परिजनों को शक है कि किसी ने उसकी हत्या कर पटरी पर लाश फेंकी है। घटना की सूचना मिलने के बाद युवक को साकची के एमजीएम अस्पताल लाया गया। जहां से उसके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का कहना है कि उसे शक है कि जो ऑपरेटर पहले साइडिंग पर काम करता था। उसी ने अंजन प्रधान के साथ कुछ किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।