न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: मानगो के वन विभाग के गेस्ट हाउस में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। गुरुवार को हुई शांति समिति की बैठक में मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने पर विचार विमर्श किया गया। तय किया गया कि सभी इमामबाड़ा के पास फोर्स तैनात की जाएगी। ताकि किसी तरह का कुछ विवाद ना हो। शांति समिति के मतलूब अनवर खान ने बताया कि गुरुवार की शाम को ही इमामबाड़े पर परचम लगा दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी अखाड़े अपने अपने इमामबाड़े के पास ही रहेंगे और वहीं ढोल नगाड़ा बजाते हुए अपने धार्मिक कार्य करेंगे। नौ मोहर्रम को सिर्फ चार नंबर अखाड़ा गांधी मैदान तक आएगा और गांधी मैदान में धार्मिक कार्य अंजाम देगा। 10 मोहर्रम को गाड़ी के जरिए जाकर कर्बला में नजर दिलाई जाएगी। मोहर्रम के दौरान प्रशासन कैमरे और ड्रोन के जरिए नजर रखेगा। इसके अलावा दंडाधिकारी भी तैनात किए जा रहे हैं। पुलिस फोर्स भी तैनात रहेगी। इस बैठक में एडीएम विधि व्यवस्था एनके लाल के अलावा एसडीओ और अन्य अधिकारी मौजूद थे।