न्यूज़ बी रिपोर्टर, नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मंगलवार को नेशनल हेराल्ड के दिल्ली ऑफिस में छापामारी की है। नेशनल हेराल्ड के दफ्तर में ईडी के अधिकारी छानबीन में जुटे हुए हैं। मनी लांड्रिंग के केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ के बाद ईडी की तरफ से यह कार्रवाई की गई है। जानकारों का मानना है कि छापामारी के बाद ईडी इस मामले में केस दर्ज कर सकती है। उधरी ईडी की छापामारी के बाद कांग्रेस में नाराजगी है। राहुल गांधी का कहना है कि वह छापामारी से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने इस कार्रवाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।