न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। यहां सुविधाएं बढ़ाने का दावा तो किया जाता है। लेकिन अव्यवस्था खत्म नहीं हो रही है। इसके पीछे सच्चाई यह है कि जनप्रतिनिधियों की नीयत ठीक नहीं है। अधिकारी भी हालात को ठीक करने की कोशिश नहीं करते। एमजीएम अस्पताल में जैसा चल रहा है वैसा चल रहा है। डॉक्टर भी लापरवाही करते हैं। सोमवार को यहां अजीब नजारा देखने को मिला। सिटी स्कैन कराने के लिए काउंटर के सामने मरीजों की काफी लंबी लाइन लगी रही। काउंटर पर बैठा कर्मचारी काफी सुस्ती से काम कर रहा था। इससे लोगों ने नाराजगी भी जताई। हंगामा भी हुआ। लेकिन कर्मचारी की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा। लोगों ने काफी इंतजार करने के बाद सीटी स्कैन के लिए शुल्क जमा किया।