न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: टाटानगर आरपीएफ ने शुक्रवार को अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस से एक व्यक्ति शशिकांत बेहरा को साढ़े 5 किलोग्राम चांदी के अवैध जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया व्यक्ति अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच में सफर कर रहा था। आरपीएफ ने गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस में आरपीएफ के एएसआई दीपक रजक की ड्यूटी थी। उन्होंने देखा कि वह थर्ड एसी में सफर कर रहा एक व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में कंपार्टमेंट में घूम रहा है। इस पर उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में वह अपना नाम गलत बताता रहा। बाद में उसके सामान की तलाशी ली गई। तो साढे 5 किलोग्राम अवैध चांदी के जेवरात मिले। इसका कोई कागजात उसके पास नहीं था। इसी के बाद आरपीएफ ने कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजा।
