न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: टेल्को थाना पुलिस ने 23 जुलाई को टेल्को कॉलोनी में अंजली सिंह के घर में ताला तोड़कर की गई चोरी की घटना का सोमवार को पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पिबास महतो उर्फ भोकू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने भोकू के पास से काला एवं बैंगनी रंग का बैग ताला तोड़ने वाला लोहे का दो राड, 2 फुट लंबा लोहे का पाइप, 1 फुट लंबा पेचकस, नोकिया कंपनी का कीपैड मोबाइल, चांदी की एक कटोरी, चांदी की पांच छोटी सुपारी, चांदी का 5 पान का पत्ता, चांदी का एक सिक्का, अंजली सिंह का आधार कार्ड और ब्राउन रंग का छोटा पर्स और क्रीम बरामद की है। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है। टेल्को थाना प्रभारी ने बताया कि भोकू पर पहले भी बर्मामाइंस थाने में 4 और टेल्को थाने में एक केस चल रहा है। गौरतलब है कि अंजली सिंह 23 जुलाई को सपरिवार टाटा मोटर्स अस्पताल गई थीं। टाटा मोटर्स में उनकी सास भर्ती थीं। अगले दिन 24 जुलाई को सुबह 10:00 बजे घर पहुंचीं तो देखा घर का ताला टूटा हुआ है।अंदर सामान बिखरा हुआ है। घर में चोरी हो गई थी। उनके आवेदन पर पुलिस ने 24 जुलाई को अज्ञात चोरों के खिलाफ घटना दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे।