न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: महिलाओं को अश्लील मैसेज भेज कर उन्हें परेशान करने वाले युवक को जमशेदपुर की साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्रशांत पटेल को पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को प्रशांत पटेल को एमजीएम अस्पताल लाकर उसकी मेडिकल जांच कराई। इसके बाद जेल भेज दिया। साइबर थाना पुलिस ने बताया कि बिष्टुपुर स्थित साइबर थाने में बिरसानगर की एक युवती के पिता ने केस दर्ज कराया था। उसके पिता ने बताया था कि एक युवक उसकी बेटी को व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो भेजता है। अश्लील मैसेज करता है। बिष्टुपुर साइबर थाने में केस दर्ज किया गया और इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई तो पता चला कि जिन नंबरों से मैसेज आता था वह प्रशांत पटेल का था। इस पर पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत जाकर प्रशांत पटेल को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की। प्रशांत पटेल ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया। जुर्म कबूल कर लिया इसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर जमशेदपुर लाई और सोमवार को जेल भेज दिया। प्रशांत पटेल सोनीपत में एक कंपनी में काम करता है। उसने बताया कि वह यूं ही एक मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजता और बात करता है। जब वह किसी महिला का नंबर निकलता है। तब उसे व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजता है। साइबर थाना पुलिस ने बताया कि प्रशांत पटेल के खिलाफ दिल्ली, जयपुर, पटना, लखनऊ, नागपुर, भोपाल आदि शहरों में कई केस दर्ज हैं।