न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के अजय कुमार सिन्हा को नौकरी दिलाने के नाम पर बैंकों में खाता खुलवा कर प्राप्त करने वाले युवक को साकची थाना पुलिस ने छोड़ दिया है। ऐसा अजय कुमार सिन्हा का आरोप है। अजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को एसएसपी ऑफिस जाकर मामले की शिकायत सिटी एसपी से की। एसएसपी को भी आवेदन दिया। अजय ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि वह सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के कल्याण नगर का रहने वाला है। वह सिदगोड़ा में लकड़ी टाल के पास सत्तू और लस्सी बेचता था। 1 दिनों से बजाज फाइनेंस के एजेंट राहुल नाम का युवक मिला और उससे कहा कि बजाज फाइनेंस में काम करना है तो अकाउंट खुलवाना होगा। इसके बाद उसका एक बैंक में अकाउंट खुलवाया। युवक राहुल और अभिषेक ने नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उसके बाद कई बैंकों में अकाउंट खुलवाया। उसके जरिए फ्रॉड किया। अजय ने अपने आवेदन में बताया है कि उसने 22 जुलाई को अभिषेक को साकची के शीतला मंदिर के पास पकड़ा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। लेकिन, पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया और आरोपी को छोड़ दिया है। मामले की जांच पड़ताल भी नहीं की है। अजय ने बताया कि वह शनिवार को केस के बारे में पता करने पहुंचा तो पता चला कि अभिषेक को छोड़ दिया गया है।