न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: चाईबासा के झींकपानी के पास कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए हैं। इनमें से एक बाइक सवार विनोद कुमार दास की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे इलाज के लिए चाईबासा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से डाक्टरों ने हालत गंभीर होने पर जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया। 108 नंबर एंबुलेंस से लाकर परिजनों ने सोमवार को विनोद कुमार दास को एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। विनोद कुमार दास ने बताया कि वह झींकपानी थाना क्षेत्र के असुरा गांव का रहने वाला है। वह अपने साथ ही निखिल कुमार के साथ बाइक पर बाजार जा रहा था। तभी रास्ते में कार ने टक्कर मार दी। निखिल को मामूली चोट लगी थी और चाईबासा के अस्पताल में मरहम पट्टी करने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। घटना रविवार की शाम 6:00 बजे की है।