Home > Railway > धनबाद में निर्माणाधीन अंडरपास के ऊपर से मालगाड़ी गुजरने से मिट्टी में दबकर 4 मजदूरों की मौत, दो घायल

धनबाद में निर्माणाधीन अंडरपास के ऊपर से मालगाड़ी गुजरने से मिट्टी में दबकर 4 मजदूरों की मौत, दो घायल

रात से सुबह 5:22 बजे तक रेल लाइन पर बाधित रहा ट्रेनों का परिचालन
न्यूज़ बी रिपोर्टर, धनबाद :
धनबाद में निर्माणाधीन अंडरपास के ऊपर से एक मालगाड़ी के गुजर जाने के बाद हुए हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि 2 लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद गांव वालों में बेहद नाराजगी है। लोगों ने रेल लाइन पर जाम लगा दिया था। साथ ही मिट्टी धंसने से पटरी पर भी नुकसान था। इसके चलते ट्रेन का परिचालन बुधवार की सुबह 5:22 तक बंद रहा। लोगों का कहना है कि रेलवे की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। चारों मजदूरों की लाशें अभी मलबे में दबी हुई हैं। जिनकी तलाश का काम शुरू है। घटना मंगलवार की देर रात की है। बताते हैं कि प्रधानखंता स्टेशन से सटे छताकुली गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी गुजरने से मिट्टी नीचे धंस गई और 4 मजदूर दबकर मर गए। यह मजदूर जमीन से करीब 10 फीट नीचे काम कर रहे थे। अचानक ऊपर से मिट्टी गिरने से 6 मजदूर मलबे में दब गए। 2 लोगों को घायल अवस्था में निकाल लिया गया है। जबकि चार के शव अभी तक नहीं मिल पाए हैं। मरने वालों में 45 वर्षीय निरंजन महतो, 40 वर्षीय पप्पू कुमार महतो, 30 वर्षीय विक्रम कुमार महतो और 25 वर्षीय सौरभ कुमार धीवर शामिल हैं। हादसा होते ही घटनास्थल से ठेकेदार फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर डीआरएम मौके पर पहुंचे हैं। लेकिन, ग्रामीण नाराज हैं। उन्होंने डीआरएम को घटनास्थल पर नहीं जाने दिया। ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे रहे थे। काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण माने। इसके बाद देर रात डीआरएम घटनास्थल पर पहुंच पाए।

You may also like
Jamshedpur: रांची जा रही ट्रक गालूडीह में पलटी, दो घायल
DhalbhoomGarh: धालभूमगढ़ में नेशनल हाईवे 18 पर नूतनगढ़ और मनकाबेड़ा गांव के पास बाइक सवार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, दो घायल
टेल्को थाना क्षेत्र के तार कंपनी गोल चक्कर के पास कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, दो घायल
कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर स्टेशन के पास सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत, दो घायल, एमजीएम अस्पताल में भर्ती

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!