न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: कोपाली ओपी क्षेत्र के तामोलिया में 5 युवकों ने एक युवक मोहम्मद जुलकरनैन को बांधकर उल्टा लटका कर पीटा है। घटना की जानकारी परिजनों को शनिवार की सुबह तब हुई जब उनकी नींद खुली। मोहम्मद जुलकरनैन के भाई सोनू ने बताया कि जुलकरनैन अपने घर पर सो रहा था। उसकी मां की तबीयत खराब थी। मां भी सो रही थी। सब लोग सो रहे थे। सुबह नींद खुली तो देखा थोड़ी दूर पर जुलकरनैन को बांधकर पीटा जा रहा है। वह बचाओ बचाओ चिल्ला रहा था। उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था, ताकि उसकी आवाज दूर तक ना जा सके। सोनू ने घटना की जानकारी कपाली ओपी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस देखते ही मारपीट कर रहे युवक भाग खड़े हुए। जुलकरनैन को इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। सोनू ने बताया कि जुलकरनैन को मारपीट करने वालों में गोल्डन को वह पहचानता है। बाकी मारपीट करने वाले गोल्डन के साथ ही थे। गोल्डन से पहले भी जुलकरनैन का झगड़ा हो चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।