Home > Crime > Jamshedpur: परसुडीह के गोविंदपुर बजरंग टोला में दहेज के लिए महिला की हत्या

Jamshedpur: परसुडीह के गोविंदपुर बजरंग टोला में दहेज के लिए महिला की हत्या

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के गोविंदपुर बजरंग टोला में दहेज के लिए एक महिला 42 वर्षीय रूबी देवी की हत्या का मामला सामने आया है। महिला का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला उसे फंदे से उतारकर टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मायके वालों ने इस घटना में परसुडीह के दयाल सिटी पार्वती नगर के रहने वाले मृतका के पति सीताराम कामत, सावित्री देवी उर्फ केली देवी, मुन्ना कामत और बरुआ के खिलाफ शुक्रवार को हत्या का मामला दर्ज कराया है। मृतका का मायका बिहार के सहरसा के गौतम नगर वार्ड नंबर 12 में है। रूबी की शादी साल 2003 में हुई थी। मायके वालों का कहना है कि उसे रूबी को ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।
बकरी चराने गई एमजीएम थाना क्षेत्र के बड़ाबांकी की महिला को सांप ने काटा, हालत गंभीर
एमजीएम थाना क्षेत्र के बड़ाबांकी गांव की रहने वाली राधिका सिंह को शुक्रवार को सांप ने काट लिया। घटना के समय वह खेत में बकरी चराने गई थी। लोगों ने इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी। परिजन राधिका को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह ग्वालापट्टी के रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह ग्वालापट्टी के रहने वाले युवक वीरेंद्र कुमार ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। युवक की उम्र 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। परिवार वालों ने जब देखा कि काफी देर से वीरेंद्र कमरे से बाहर नहीं निकला तो वह कमरे में गए। वहां वीरेंद्र का शव फंदे से लटक रहा था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मानगो से सटे कपाली के इस्लाम नगर में बिजली का तार ठीक कर रहे मिस्त्री की करंट लगने से मौत
मानगो से सटे कपाली के इस्लाम नगर में शुक्रवार को बिजली का तार ठीक कर रहे बिजली मिस्त्री 25 वर्षीय दानिश की मौत हो गई है। वह बिजली का तार ठीक कर रहा था। तभी करंट की चपेट में आ गया और जमीन पर गिर गया उसकी मौत हो गई।

You may also like
धालभूमगढ़ प्रखंड के पांडूदा गांव में बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र, विधायक रामदास सोरेन ने किया शिलान्यास
Jamshedpur: 19 अप्रैल को काशीडीह से धूमधाम से निकलेगी रामनवमी की शोभा यात्रा, खड़गपुर से आएंगे करतब दिखाने वाले
Jamshedpur: मानगो के सहारा सिटी के पास युवकों ने घर में घुसकर दो भाइयों को हॉकी व बेस बैट से मारकर किया मरणासन्न, पुलिस से शिकायत
Jamshedpur: शहीद निर्मल महतो मेमो क्रिकेट ट्रॉफी के विजेता हुए पुरस्कृत

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!