न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के डिमना रोड पर सुभाष कॉलोनी में संजय पथ पर बिजली के एक पोल में आग लग गई। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। आग लगने की ये घटना शनिवार की रात लगभग 10:30 बजे लगी है। लोगों ने फौरन बिजली विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है। मगर कई घंटे तक बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। लोगों ने अधिकारियों को फोन किया तो वह पहुंचने की बात कहते रहे। दमकल को भी जानकारी दी गई। बाद में आग पर काबू पाया जा सका।
Pingback : चक्रधरपुर के नरहातू में अलाव ताप रही वृद्धा महिला जली, गंभीर हालत में एमजीएम अस्पताल में चल रहा ह