न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जेएनएसी शहर में सोलर एनर्जी पावर प्लांट तैयार करेगा। इसके लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है। यह पैनल जेएनएसी और डीसी ऑफिस की छत पर लगाया जाएगा। पावर प्लांट से तैयार सोलर एनर्जी का उपयोग किन दो दफ्तरों में किया जाएगा। इसके अलावा शहर के अन्य सरकारी इमारतों पर भी पैनल लगाया जाएगा। सोलर एनर्जी सप्लाई सिस्टम भी तैयार होगा और अतिरिक्त सोलर एनर्जी को ग्रिड को सप्लाई किया जाएगा। ताकि बिजली की कमी को दूर किया जा सके। इस योजना का बुधवार को जेएनएसी परिसर में शिलान्यास हुआ।