Home > Crime > Jamshedpur: भालूबासा में संपत्ति विवाद में दूर के रिश्तेदारों ने एक व्यक्ति पर पत्थर से किया जानलेवा हमला, कर दिया लहूलुहान

Jamshedpur: भालूबासा में संपत्ति विवाद में दूर के रिश्तेदारों ने एक व्यक्ति पर पत्थर से किया जानलेवा हमला, कर दिया लहूलुहान

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालुबासा धोबी लाइन के रहने वाले विजय रजक पर सोमवार को उनके ही दूर के रिश्तेदारों ने पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया। विजय रजक के सर पर पत्थर मार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। विजय रजक के सर में पांच जगह चोट आई है। लहूलुहान हालत में परिजनों ने विजय रजक को साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। विजय रजक की मां धानमनी ने बताया कि हमलावर उसके चाचा ससुर के पोते हैं। वह लोग घर में हिस्सा मांग रहे हैं। कोर्ट में केस चला था। हाईकोर्ट में विजय रजक के पक्ष में फैसला हुआ। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने 6 मार्च को घर खाली करा दिया। हमलावरों महेंद्र रजक, अरविंद रजक और जितेंद्र रजक को घर से बाहर कर दिया है। धानमती ने बताया कि यह लोग जबरदस्ती उसके घर पर कब्जा किए हुए थे। कोर्ट के फैसले के बाद इन्हें प्रशासन ने बाहर किया। लेकिन यह लोग कहीं गए नहीं। घर के दरवाजे ही एक झोपड़ी बनाकर रहने लगे। उनको कई बार कहा गया कि घर के सामने से हट जाइए। लेकिन नहीं हटे। विजय रजक अपने घर के सामने टेबल लगाकर कपड़ों में प्रेस करता है। भानमती ने बताया कि आरोपियों ने भी उसके घर के सामने ही टेबल लगा दिया और प्रेस करना शुरू किया। इसी का विरोध करने पर सोमवार को मारपीट कर उसे घायल कर दिया। विजय रजक की पत्नी संध्या, चाची सुरेश्वरी देवी और छोटे बेटे कुंदन रजक के साथ भी मारपीट की गई है। अलबत्ता वह लोग घायल नहीं हुए। उनको अंदरूनी चोट लगी है।

You may also like
Jamshedpur: मानगो के सहारा सिटी के पास युवकों ने घर में घुसकर दो भाइयों को हॉकी व बेस बैट से मारकर किया मरणासन्न, पुलिस से शिकायत
Jamshedpur : दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में सिख समुदाय के लोगों ने साकची में निकाला जुलूस, केंद्र सरकार को दी चेतावनी+वीडियो
Jamshedpur : बाराद्वारी में जमशेदपुर कोर्ट परिसर में हुई मां शारदे की पूजा, वरिष्ठ अधिवक्ता भी रहे मौजूद
Jamshedpur: टेल्को वर्कर्स यूनियन कार्यालय में 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर होगा श्री सुंदरकांड पाठ, टाटा मोटर्स से मांगा बिजली पानी का कनेक्शन

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!