Home > UP > कौशांबी पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 9 वारंटियों को किया गिरफ्तार

कौशांबी पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 9 वारंटियों को किया गिरफ्तार

इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : कौशांबी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने नौ वारंटियों को गिरफ्तार किया है। करारी थाने के पुलिस उप निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने थाना क्षेत्र के नेवारी गांव के रहने वाले निसार अहमद को गिरफ्तार किया। यही नहीं उन्होंने पचंभा गांव के वारंटी वीरेंद्र कुमार व राजेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया। महमूदपुर गांव से वारंटी दिनेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। मंझनपुर थाना पुलिस ने मंझनपुर के हजरतगंज मोहल्ले के रहने वाले वारंटी गूंगे को गिरफ्तार किया है। कौशांबी थाना पुलिस ने पिपरी थाना क्षेत्र के ढेकहाई के रहने वाले नौशाद को गिरफ्तार किया। इसी तरह पिपरी से अठरावलीकला निवासी लुकड़ पाल नंद पाल और कड़ा इलाके के हब्बू नगर के रहने वाले शरीफ को गिरफ्तार किया गया है।

You may also like
Jamshedpur: गोविंदपुर पुलिस ने सुंदरहातू में ब्राउन शुगर बेच रहे युवक को किया गिरफ्तार, चोरी के समान के साथ एक अन्य आरोपी को पकड़ा
युवक की हत्या करने जा रहे कदमा के बदमाश को बर्मामाइंस में पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान धर दबोचा, भेजा जेल
जादूगोड़ा पुलिस ने बागबेड़ा कॉलोनी में ढोल बजाकर लूट के आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार
सरायअकिल में दुष्कर्म कर ब्लैकमेलिंग के फ़रार आरोपी कथा वाचक की चल अचल संपत्ति होगी कुर्क

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!