जमशेदपुर : घाटशिला थाना क्षेत्र के कापागोड़ा में गुरुवार की देर रात भोलेनाथ होटल पर हुई छापामारी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की थी। पुलिस मुठभेड़ में अमरनाथ गिरोह के नए सरगना साजन मिश्रा समेत 7 लोग गिरफ्तार हुए हैं। साजन मिश्रा उलीडीह थाना क्षेत्र के साधु कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में साजन मिश्रा घायल भी हुआ है। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा सरायकेला खरसावां जिले के कपाली का रहने वाला शाहिद खान उर्फ शहजादा, एमजीएम थाना क्षेत्र के मुखियाडांगा का रहने वाला रोहित कुमार गुप्ता, यहीं का रहने वाला शिव रंजन यादव, उलीडीह थाना क्षेत्र के झारखंड कॉलोनी का रहने वाला तापस दास, एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा का रहने वाला गोरांगो पुरुषुष्टी और पारडीह क्षेत्र के शिवकुमार स्थली इलाके के रहने वाले दिव्यांशु ओझा गिरफ्तार हुए हैं। तापस दास वर्तमान में बिरसानगर जोन नंबर 6 में रहने लगा है। इन लोगों के पास से पुलिस ने असलहे भी बरामद किए हैं। शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस में एसएसपी प्रभात कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि साजन मिश्रा के पास से एक देशी पिस्तौल, मैगजीन में लोड करने वाली एक गोली, सैमसंग कंपनी का मोबाइल, रोहित कुमार गुप्ता के पास से एक देशी पिस्टल, दो कारतूस, कंपनी के पास से एक मोबाइल उसके पास से दो कारतूस सैमसंग कंपनी का एक मोबाइल, गोरांगो के पास से एक कारतूस एक मोबाइल, तापस दास के पास से दो कारतूस व एक मोबाइल, दिव्यांशु ओझा के पास से एक लोडेड देशी रिवाल्वर, एक मोबाइल, शाहिद खान के पास से एक देशी पिस्टल एक गोली और एक मोबाइल बरामद किया गया है। इसके अलावा घटनास्थल से दो स्विफ्ट डिजायर कार, 6 खोखा, शराब, गुटखा और सिगरेट बरामद हुआ है। पकड़े गए बदमाशों में साजन मिश्रा और रोहित कुमार गुप्ता का अपराधिक इतिहास है। साजन मिश्रा पर मानगो व एमजीएम थाने में 4 केस दर्ज हैं। जबकि, अभियुक्त रोहित कुमार गुप्ता पर मानगो में एक केस दर्ज है। इन बदमाशों को पकड़ने के लिए बनाई गई टीम में 12 पुलिसकर्मी शामिल थे। मानगो, उलीडीह, घाटशिला और गालूडीह थाना के पुलिसकर्मी इस टीम में शामिल थे। गौरतलब है कि साजन मिश्रा ने बुधवार को मानगो थाना क्षेत्र के सहारा सिटी के पास जमीन कारोबारी से 4 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। नहीं देने पर उसके साथ मारपीट भी की थी। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि कई बदमाश भोलेनाथ ढाबा पर एकत्र हैं और पार्टी कर रहे हैं। वह डकैती की योजना बनाए हुए हैं। इसी के बाद पुलिस ने घेराबंदी की और छापामारी शुरू की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू की। कुछ बदमाश अंधेरा और जंगल का फायदा उठाते हुए फरार भी हुए। इनकी तलाश जारी है।
इसे भी पढ़ें – घाटशिला में नेशनल हाईवे पर एक ढाबा में अपराधियों और पुलिस में मुठभेड़, अमरनाथ गिरोह के 6 बदमाश पकड़े गए, एक को लगी गोली
7 miscreants arrested in an encounter with police at Bholanath Dhaba in Kapagoda of Ghatshila police station area, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, SSP informed, were planning robbery, जमशेदपुर न्यूज़