न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में रविवार की रात दो गुटों में झड़प के बाद हुए हिंसा के मामले में कदमा थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी मजिस्ट्रेट अनय राज के बयान पर दर्ज की गई है। प्राथमिकी में अभय सिंह समेत 119 नामजद और 1200 अज्ञात के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगा है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब तक 61 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है। इनमें द्वीपल विश्वास, सुधांशु ओझा, नंदजी प्रसाद, उमेश सिंह, अजय गुप्ता, संदीप पांडेय, अभय सिंह, हर्ष यादव, चिंटू सिंह, अजीत सिंह, राहुल दुबे, केशव, रंजीत, उत्तम दास, प्रदीप सिंह, दीपक वर्मा, सुभाष चटर्जी, सूरज, शंभू प्रमाणिक, पृथ्वि सिंह, रोशन कुमार, आफताब खान, अब्दुल मोबिन निजामी, अरशद उर्फ मर्दाना, सादाब खान, फहद खान, सोहेब खान, शाकीर, जुनैद खान, शाहीब खान, आमिर खान, जीतेश झा, गोपी प्रमाणिक, आनंद साह, प्रेम कुमार रजक, उत्तम कुमार, सूरज राज, राजा कोढिया, रहीम, मिराज, आफीदी, तौफीक, भटारी, अतीक खान, मुजफ्फर, शेख परवेज, शादाब आलम, आवेश, साहिल देव, सब्बीर अहमद, जावेद शेख, वसीम अंसारी, साकिर अली, मुस्तफा रजा, मकसूद आलम, इमाम अंसारी, रसीद रजा, सरफराज आलम, नौशाद अहमद, अफसर अली, मो. सलीम, किशन सिंह, अजीत कुमार, रंजीत कुमार पंडित, अशगर गद्दी, इस्माइल अंसारी, आसिफ खान, शेख साहिल, अफजल हुसैन, सलाउद्दीन, वेकल, गौरा भईया, तौकीर, शिबू, इस्माइल, फिरोज, रफीक, नसरूद्दीन, हसन, गुलताज अली, सत्तार अंसारी, शकीर अली, मुस्तफा रजा, मकसूद आलम, इमाम अंसारी, तसीद रजा, सरफराज आलम, नौशाद अहमद, अफसर अली, सलीम, इबरार अंसारी, वाहिद आलम, फुरकान अंसारी, जाकिर हुसैन, नासिर, हफीज उर्फ मुन्ना, इरफान अंसारी, विहिप के संजय कुमार, जनार्दन पांडेय, शाहिद, मुकेश मिश्रा, आफताब, इरफान बिष्टुपुर मटका, आशिक, मोटू, चांद, जाहिर, सारिक, दारा, दशगीर, लंगड़ा टेम्पो ड्राइवर, काना फैयाज, अफजल, लड्डन, बेकारी राजू, बच्चा खान, आलिया का भांजा, इमरान खान, पोगर राजू, वसीम मटका वाला, आनंद सोनकर, आनंद सोनकर का बेटा शामिल हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में शास्त्री नगर और शहर के विभिन्न इलाकों में छापामारी कर रही है।
इसे भी पढ़ें- शास्त्री नगर में दंगा भड़काने की साजिश रचने के आरोप में भाजपा नेता अजय सिंह गिरफ्तार, भेजे गए जेल
Pingback : झामुमो नेता बाबर खान ने शास्त्री नगर दंगे की जांच रिटायर्ड जज से कराने की उठाई मांग, बोले- पीड़ित प