न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गालूडीह थाना क्षेत्र के जोड़सा से पंचायत के काशीडांगा टोला के रहने वाले राजेश कालिंदी के 6 वर्षीय पुत्र गौतम कालिंदी को सांप ने काट लिया था। सोमवार को एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे गौतम कालिंदी की मौत हो गई है। बताते हैं कि गौतम रविवार की रात अपने घर में मां बसंती कालिंदी के साथ पलंग पर सो रहा था। तभी उसे जहरीले सांप ने काट लिया। सांप के काटने के बाद बच्चा तड़पने लगा। इसके बाद बच्चे को इलाज के लिए घाटशिला के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन 108 नंबर एंबुलेंस से बच्चे को एमजीएम अस्पताल लाए। जहां उसका इलाज चल रहा था। जहां बच्चे ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि बच्चे का पिता राजेश कालिंदी चाईबासा में मजदूरी का काम करता है। बताते हैं कि जोड़सा पंचायत में कुछ दिन पहले भी चुड़िंदा गांव के हीरालाल महतो के 17 वर्षीय बेटे विकास महतो की सांप काटने से मौत हो गई थी।