न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर नौ के पास रहने वाले व्यक्ति मोहम्मद रियाज से 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी जा रही है। साथ ही उनसे केस खत्म करने के लिए भी बोला जा रहा है। रंगदारी नहीं देने और केस नहीं खत्म करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस मामले में मोहम्मद रियाज ने सोमवार को साकची स्थित एसएसपी ऑफिस पहुंचकर एसएसपी ऑफिस में ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की।
मोहम्मद रियाज ने अपने आवेदन में बताया कि आजाद नगर थाना क्षेत्र के मंजर अकादमी चौक के पास रहने वाला दुलदुल फिरोज, कैफ, महिला अप्सरा खातून और नैमत तारा उन से रंगदारी मांग रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि जेल में बंद सिंटू, वारिस बच्चा और मुस्तकीम ने उनसे कहा है कि यह मैसेज पहुंचा दें कि 5 लाख रुपए की रंगदारी फौरन दे दें। रियाज ने बताया कि आजाद नगर का रहने वाला अफसर नियाज और उसका भाई असर, जुबेर मलिक और इकबाल आलम बराबर उन्हें केस उठाने की धमकी दे रहे हैं और नियाज का कहना है कि उसके घर पर कब्जा करने की भी फिराक में है।
इसे भी पढ़ें-टाटा मोटर्स की बस में टाटा मोटर्स कर्मचारी की अचानक मौत पर उठे सवाल, तनाव में ड्यूटी कर रहे कर्मचारी, साल भर से बंद है डाइट फूड