Home > Politics > Ranchi: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ईडी की रिमांड गलत, पूर्व मुख्यमंत्री को बेसमेंट में ऐसी जगह रखा जाता है जहां सूरज की रोशनी तक नहीं जाती, कमरे में हवा आने के लिए खिड़की तक नहीं, पूर्व मुख्यमंत्री के अधिवक्ता ने खोला राज

Ranchi: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ईडी की रिमांड गलत, पूर्व मुख्यमंत्री को बेसमेंट में ऐसी जगह रखा जाता है जहां सूरज की रोशनी तक नहीं जाती, कमरे में हवा आने के लिए खिड़की तक नहीं, पूर्व मुख्यमंत्री के अधिवक्ता ने खोला राज

रांची : रांची की पीएमएलए कोर्ट ने पूर्व मंत्री हेमंत सोरेन की पांच दिन की रिमांड अवधि बढ़ा दी है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अधिवक्ता ने इसका विरोध किया है। उनका कहना है कि यह रिमांड नहीं होनी चाहिए। अधिवक्ता ने कहा कि ईडी जमीन के जिस मामले की जांच कर रही है। उसके किसी भी कागजात से हेमंत सोरेन का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने सारे सवालों के संतोषजनक जवाब दिए हैं। इसके बावजूद रिमांड अवधि बढ़ाई गई। अधिवक्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने कोर्ट में अपनी बात रखी है। उन्हें पूछताछ के दौरान बेसमेंट में ऐसी जगह रखा जाता है। जहां सूरज की रोशनी तक नहीं जाती। उस कमरे में कोई खिड़की नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को वहां घुटन होती है। जिस कमरे में हेमंत सोरेन को रखा गया है। वहां पाइप से हवा जाती है।

You may also like
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने आम बागान से साकची डीसी ऑफिस तक निकाला झारखंडी अधिकार मार्च
कोलकाता से फ्लाइट पकड़कर दिल्ली पहुंचे हैं चंपई, बंगाल के बड़े भाजपा नेता से की थी मुलाकात
उलियान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया एलान सरकार बनी तो हर घर को देंगे 1-1 लाख रुपए
बाबूलाल मरांडी पर भी चला दल बदल का केस, 2 साल से फैसला सुरक्षित

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!