न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत साकची से 32 मुस्लिम धर्मावलंबी हटिया रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए हैं। हटिया रेलवे स्टेशन से यह लोग ट्रेन पकड़ कर आगरा जाएंगे। आगरा में धार्मिक स्थलों का दर्शन करने के बाद इन्हें फतेहपुर सीकरी ले जाया जाएगा। फतेहपुर सीकरी से फिर यह अजमेर शरीफ जाएंगे। इन मुस्लिम तीर्थ यात्रियों के साथ नोडल पदाधिकारी के रूप में एनआरईपी के कनीय अभियंता फिरोज आलम और एसडीओ कार्यालय के नैयर शादमानी भी गए हैं। यह यात्रा 15 फरवरी से 21 फरवरी तक के लिए निर्धारित है।
इसे भी पढ़ें –उलीडीह थाना क्षेत्र के खानकाह के रहने वाले एक युवक पर चर्च के सामने मैदान में उस्तरा से हमला, एमजीएम में भर्ती
32 Muslim devotees who set out on pilgrimage from Sakchi in Jamshedpur will visit Ajmer Sharif and other citie, 32 Muslim devotees who set out on pilgrimage from Sakchi in Jamshedpur will visit Ajmer Sharif and other cities, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, News Bee news, s, अजमेर शरीफ व अन्य शहरों की करेंगे यात्रा, जमशेदपुर न्यूज़, जमशेदपुर में साकची से तीर्थ यात्रा पर निकले 32 मुस्लिम धर्मावलंबी