न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : तुर्किए और सीरिया में विनाशकारी भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। यहां मरने वालों की संख्या 24000 के पार पहुंच चुकी है। शुक्रवार को बचाओ और राहत कार्यों के दौरान लगभग 1000 लाशें निकाली गईं। इस दौरान दो मासूम बच्चों को जिंदा भी बचाया गया है। तुर्किए और सीरिया में राहत कार्य चल रहा है। तुर्किए में मरने वालों की संख्या अब तक 19 हज़ार 388 तक पहुंच चुकी है। जबकि, लगभग 4000 लोग सीरिया में मारे गए हैं। तुर्किए में भूकंप में घायल 74 हजार 242 लोग अस्पतालों में इलाजरत हैं। गौरतलब है कि तुर्किए और सीरिया में 6 फरवरी को सुबह 4:17 पर 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके बाद यहां लगातार तीन भूकंप आए थे। इससे तुर्किए में सैकड़ों बिल्डिंग तबाह हो गई हैं। तुर्किए के भूकंप ग्रसित इलाकों से तुर्किए एयरलाइंस ने अब तक 26 हज़ार 700 लोगों को निकाला है। इसके लिए वहां डेढ़ सौ उड़ानें भरनी पड़ी हैं। मिलिट्री के कार्गो प्लेन से 210 भूकंप पीड़ित इस्तंबूल लाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें – अकेली महिला भी जा सकती है हज पर, हज कमेटी करेगी पूरा इंतजाम
3000 dead bodies found in Turkey and Syria in 1 day, death toll crossed 24000, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Syrain earthquake, Turkish earthquake, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, तुर्किए व सीरिया में 1 दिन में निकली 3000 लाशें, मरने वालों की संख्या 24000 के पार पहुंची
ремонт телефонов в москве