जमशेदपुर : बच्चों के विवाद में कपाली ओपी के इस्लामनगर मजार लाइन में कुछ लोगों ने एक घर पर हमला बोल दिया। इस हमले में इन लोगों ने मारपीट कर लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया जबकि 4 लोगों को मामूली चोट आई है। इस मारपीट में जमाल अंसारी और आयशा खातून की हालत गंभीर बताई जा रही है। जमाल अंसारी और आयशा खातून का सर फट गया है। जबकि बाकी 4 लोगों को हल्की चोट लगी है। इनमें जमाल अंसारी का बेटा साहिल अंसारी, उनकी दो बेटियां और बहू शमीमा खातून शामिल हैं। शमीमा खातून ने बताया कि उनकी बेटी के साथ पड़ोसी की बेटी का झगड़ा हुआ था। इसी को लेकर पड़ोसियों ने यह मारपीट की है।
इसे भी पढ़ें – बागबेड़ा थाना क्षेत्र के डीबी रोड स्थित माधुरी क्लॉथ स्टोर पर चोरों ने बोला धावा, एक लाख रुपए के कपड़े व ₹3000 नकद किए पार
3 people raided a woman's house in Kapali's Islam Nagar in children's dispute and assaulted, condition of two critical, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, दो की हालत गंभीर, बच्चों के विवाद में कपाली के इस्लाम नगर में 3 लोगों ने एक महिला के घर धावा बोलकर की मारपीट