न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : ह्युमन वेलफेयर ट्रस्ट की 3 सदस्यीय टीम बुधवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन से दिल्ली रवाना हुई है। यह टीम तुर्किए और सीरिया के लिए राहत सामग्री लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई है। इस तरह ह्युमन वेलफेयर ट्रस्ट पहली बार देश से बाहर दूसरे देश के लिए राहत सामग्री पहुंचाने जा रही है। ये टीम पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। इस मौके पर टाटानगर के जीआरपी थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान भी मौजूद थे। दिल्ली जाने वाले सदस्यों में संस्था के मतीनुल हक अंसारी, मुख्तार आलम खान और अजीत हसनैन शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें –बर्मामाइंस के गाढाबासा के रहने वाले सिक्योरिटी गार्ड ने पारिवारिक विवाद में काट ली हाथ की नस, किया आत्महत्या का प्रयास