जमशेदपुर : जमशेदपुर: टेल्को में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की मेडिकल सपोर्ट स्कीम कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में दिसंबर साल 2023 से जनवरी साल 2024 के बीच जमा हुए मेडिकल सपोर्ट स्कीम के आवेदन पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान कुल 34 आवेदन आए थे। सभी आवेदनों की जांच की गई। इनमें से 25 आवेदन नियमानुसार ठीक पाए गए। इन्हें मंजूरी दी गई और इन आवेदन को जमा करने वाले लाभुकों को 11 लाख 29 हजार रुपए का लाभ मिला है। मेडिकल सपोर्ट स्कीम की बैठक में अमितेश पांडे, डॉक्टर एसएल श्रीवास्तव, एचएस सैनी, अजय भगत और मनोज शर्मा मौजूद थे।
–
इन लाभुकों को मिला लाभ
डी श्रीनिवास राव, अरशद हुसैन, देवेंद्र नाथ, प्रकाश कुमार, ऋतु कुमारी, मुकेश कुमार सिंह, जज कुमार सिंह, भीम गोप, दिनेश प्रसाद, रोशनी राज, मोहम्मद अली, महफूज़ आलम, जावेद अहमद, सुष्मिता राहा, ए पंकज कुमार, सुदीपा घोषाल, राजेश कुमार सिन्हा, अभय कुमार, बिनोद कुमार ओझा और कंचन बिहारी सिन्हा।
[url=https://oazithromycin.online/]azithromycin 500 mg tablet 1mg[/url]
[url=http://xlyrica.com/]lyrica 75 mg pill[/url]
[url=http://enolvadex.online/]nolvadex uk[/url]