मानगो में बिजली के पोल की समस्या को लेकर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ने बिजली विभाग के जीएम को सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर: मानगो में बिजली विभाग की समस्या की भरमार है। मानगो के कार्यपालक अभियंता इधर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। मानगो के कुटकुटडूंगरी में बिजली विभाग ने कई महीने पहले 25 नए पोल लगाए थे। अब तक इन पोलों पर बिजली के तार नहीं दौड़ाए गए हैं। पोल होने के बावजूद बस्ती वासी काफी दूर से तार खींचकर अपने घरों में ले गए हैं। यह तार बच्चों के खेलने से कई बार टूट जाते हैं। कभी भी अनहोनी घटना घट सकती है। इलाके के लोगों ने मामले की शिकायत कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान से की। इसके बाद मौलाना अंसार खान एक प्रतिनिधिमंडल के साथ शनिवार को बिष्टुपुर पहुंचे और विभाग के जीएम श्रवण कुमार को ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की गई है की मानगो में कई जगह पोल डैमेज हो चुके हैं। इन्हें ठीक किया जाए। कुरुक्षेत्र में तार झूल गए हैं। इन्हें हटाकर नई केबल लगाई जाए। कुटकुटडूंगरी में 25 पोल पर बिजली के तार लगाए जाएं। प्रतिनिधिमंडल में रिटायर्ड हेड मास्टर इमाम उल हक, आनंद एक्का, रंजन कुजूर, राज कश्यप, आरजू खान, मोहम्मद यूसुफ आदि मौजूद रहे।