जमशेदपुर : गोलमुरी क्लब में 20% बोनस हुआ है। गोलमुरी क्लब कैंटीन और रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे और प्रबंधन के बीच मंगलवार को बोनस समझौते पर हस्ताक्षर हुए। गोलमुरी क्लब में लगभग 50 कर्मचारी हैं। इन कर्मचारियों को अधिकतम 51 हजार 697 रुपए और न्यूनतम 39 हजार 77 रुपए बोनस मिलेगा। गोलमुरी क्लब में टाटा मोटर्स से बेहतर बोनस हुआ है। इसके चलते कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। यूनियन के अध्यक्ष राकेशेश्वर पांडे ने बताया कि प्रबंधन के साथ यह भी समझौता हुआ है कि अगले साल से गोलमुरी क्लब के मुनाफे के अनुसार बोनस दिया जाएगा। यूनियन के साथ प्रबंधन की त्रैमासिक मीटिंग भी होगी।
इसे भी पढ़ें – बिष्टुपुर में रोजगार मेला में केंद्रीय जल शक्ति एवं जनजातीय कार्य राज्य मंत्री विशेश्वर टुडू पहुंचे, 26 युवाओं को सौंपा गया नियुक्ति पत्र
20% bonus in Golmuri Club, an employee will get a maximum of Rs 51697, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एक कर्मचारी को अधिकतम 51697 रुपए मिलेंगे, गोलमुरी क्लब में हुआ 20% बोनस, जमशेदपुर न्यूज़, टाटा मोटर्स से बेहतर बोनस होने पर कर्मचारियों में खुशी
Pingback : जुगसलाई थाना पुलिस ने 30 अप्रैल को जुगसलाई से छड़ लदा ट्रक लूटने व ड्राइवर का अपहरण करने के दो आरोप