न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित अविष्कार हाइट्स के बेसमेंट में भरे पानी में खेलते समय 3 वर्षीय बच्चे शहनवाज की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की है। घटना की जानकारी होते ही परिजन फौरन बेसमेंट में पहुंचे और शाहनवाज को बाहर निकाला। परिजन बच्चे को लेकर फौरन मानगो के गुरुनानक अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टरों ने एमजीएम ले जाने को कहा। उसे लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दियाय बच्चे की मां मेहरून खातून ने बताया कि उसका घर कपाली के टोपी के पास है। वह अपने रिश्तेदार के घर जवाहर नगर रोड नंबर 15 में अविष्कार हाइट्स स्थित फ्लैट में आई थी। यहां उसका 3 साल का बच्चा शाहनवाज खेलते हुए बेसमेंट में चला गया। काफी देर तक जब वह नहीं दिखा तो घरवाले उसे ढूंढने के निकले। काफी देर बाद जब खोजबीन करते हुए परिवार के लोग बेसमेंट में पहुंचे तो देखा कि शहनवाज पानी में पड़ा हुआ है। उसे फौरन निकालकर पहले गुरु नानक अस्पताल और फिर एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि बेसमेंट में 3 फीट तक पानी भरा हुआ है। लोगों का कहना है कि बरसात का पानी बेसमेंट में भर जाता है। कुछ दिन पहले भी पानी भर गया था। जिसको मोटर से निकलवाया गया था। लेकिन फिर बरसात होने पर पानी भर गया। इस बार बिल्डर ने पानी नहीं निकलवाया और कुछ नहीं किया। इसी के चलते बच्चे की जान चली गई।
15While playing in the basement of Mango's Jawahar Nagar Road No. 15 Avishkar Heights, a 3-year-old child died due to drowning in the water filled in the basement, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, News Bee news, the builder was accused of negligence., बिल्डर पर लगा लापरवाही का आरोप, मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 15 अविष्कार हाइट्स के बेसमेंट में खेलने के दौरान बेसमेंट में भरे पानी में डूबने से 3 साल के बच्चे की मौत