इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी: कौशांबी जिले में त्योहारों को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट सुजीत कुमार ने धारा 144 लगा दी है। यह धारा 144 10 अक्टूबर तक लागू रहेगी। गौरतलब है कि 19 अगस्त को जन्माष्टमी है। 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा व चेहलम है । 4 अक्टूबर को दशहरा महानवमी, 5 अक्टूबर को दशहरा विजयदशमी, 9 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती और ईद मिलादुन्नबी को देखते हुए यह धारा 144 लागू की गई है। सभी त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी थानों में सभी समुदाय के साथ शांति समिति की बैठक करने का निर्देश जारी किया है।
19 अगस्त को होगा जन्माष्टमी का अवकाश
सरकार की तरफ से जन्माष्टमी की छुट्टी 18 अगस्त को घोषित की गई थी। लेकिन अब पता चला है कि जन्माष्टमी का त्यौहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इसे लेकर सरकार के सामान्य प्रशासन अनुभाग के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने एक आदेश जारी कर जन्माष्टमी की छुट्टी 19 अगस्त को घोषित कर दी है। अब जन्माष्टमी की छुट्टी 18 अगस्त को नहीं होगी। बल्कि इसकी जगह 19 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी होगी और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।