जमशेदपुर : मसूरी स्थित सिविल सर्विस एकेडमी से भारतीय प्रशासनिक सेवा के 14 प्रशिक्षु अधिकारी रविवार को जमशेदपुर पहुंचे। जमशेदपुर पहुंचने पर डीसी मंजूनाथ भजन्त्री के साथ उनकी बैठक हुई। यह बैठक डीसी ऑफिस के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में डीसी मंजूनाथ भजन्त्री के अलावा एसडीओ पीयूष कुमार सिन्हा और डीडीसी मनीष कुमार भी मौजूद थे। सभी ने प्रशिक्षु अधिकारियों को जिले की प्रशासनिक व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। डीडीसी मनीष कुमार सिन्हा ने उन्हें प्रशासनिक पदों के बारे में बताया और उनके काम के बारे में बताया। अधिकारियों ने सभी प्रशिक्षकों का स्वागत किया और एक प्रेजेंटेशन के जरिए भी जिले के प्रशासनिक विभागों और उनके काम की जानकारी प्रशिक्षु अधिकारियों को दी। प्रशिक्षु अधिकारी टाटा स्टील व टाटा मोटर्स आदि का भी निरीक्षण करेंगे और जिले के अन्य इलाकों में जाकर जिले की संस्कृति को समझने की कोशिश करेंगे।
इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर कोर्ट ने बिष्टुपुर में अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार बदमाश को सुनाई 5 साल की सजा, ₹15000 का जुर्माना भी
14 trainees of Indian Administrative Service reached Jamshedpur from Civil Service Academy, DC office News, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, meeting with DC, Mussoorie, News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, डीसी ऑफिस समाचार, डीसी के साथ की बैठक, मसूरी स्थित सिविल सर्विस एकेडमी से जमशेदपुर पहुंचे भारतीय प्रशासनिक सेवा के 14 प्रशिक्षु