सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के जम्बू अखाड़ा के पास शनिवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों तरफ से लोगों ने एक दूसरे पर लाठी डंडे बरसाए। इस घटना में 7 लोग घायल हुए हैं। मामले की शिकायत सीतारामडेरा थाना पुलिस से की गई है। दोनों पक्ष के लोग थाने पहुंचे हैं। घायलों में एक पक्ष से सरजू किशोर उर्फ बंटी, उनकी पत्नी रूपा चंद्र, भाई बृजकिशोर, नौकरानी सोनी मुखी और पंडित हरेंद्र उपाध्याय शामिल हैं। जबकि दूसरे पक्ष से सौरभ चौधरी और अमन को चोट आई है। सरजू किशोर ने बताया कि शुक्रवार को ही दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। इसके बाद लोगों ने बीच-बचाव किया और विवाद खत्म हो गया। शनिवार को उनके घर शैलेश गुप्ता, गणेश डे, राकेश कोहली, सौरभ चौधरी, रोहित मुखी, कार्तिक डे और अन्य 20-25 लोग घुस गए और मारपीट करने लगे। इस घटना में उनके घरवालों को चोट आई है। दूसरे पक्ष से बृज किशोर ने बताया कि सौरभ चौधरी की पत्नी के साथ कुछ लोग छेड़खानी करते थे। इसी बात को लेकर शुक्रवार को भी मारपीट हुई थी। शनिवार को सभी लोग बृजकिशोर के घर बातचीत करने गए थे और उसके घर वालों ने मारपीट शुरू कर दी। इसमें 2 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, क्ष ine Sitaram dera police station near Jammu Akhada rukus between two fraction seven people injured admitted in Sakshi MGM hospital Jamshedpur Jharkhand, जमशेदपुर न्यूज़, दोनों पक्ष से 7 लोग हुए घायल