न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : शहर में रविवार की शाम को आए तेज तूफान मैं काफी नुकसान हुआ है। मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 17 में एएचके टावर के एक फ्लैट पर बिजली का पोल गिर गया। बिजली का पोल गिरने से मानगो में बिजली कट गई है। पोल गिरने से फ्लैट की बालकनी क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों का कहना है कि वह तो अच्छा हुआ कि बालकनी पर कोई नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की जानकारी बिजली विभाग को दे दी गई है। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पोल हटाने और तार को ठीक करने की कवायद शुरू की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- उलीडीह कब्रिस्तान में आदिवासियों ने आयोजित किया सामूहिक दिरी दुल सुनुम कार्यक्रम, कब्रिस्तान की बाउंड्री कराने की मांग
Pingback : सोनारी के निर्मल नगर में हुए नायडू बाग हत्याकांड में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ केस दर्ज - News Bee