न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सिदगोड़ा की रहने वाली एक महिला के घर में घुसकर पड़ोसियों ने मारपीट की और छेड़खानी की। महिला का कहना है कि पड़ोसी उसके घर में घुसकर छेड़खानी कर रहा था। विरोध करने पर मारपीट की और अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया। इस मामले में सालिग्राम यादव, पंकज यादव, दीपक यादव और कालेश्वर यादव के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है।
यह भी पढें – जिले में इस साल 10 लाख 75000 क्विंटल धान की होगी खरीद, 15 दिसंबर से शुरू हो जाएगी खरीद
प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि इसके पहले भी दोनों पक्ष के बीच विवाद हुआ था। लेकिन मामला आपस में सुलझा लिया गया था।