न्यूज़ बी : यमन की हौसी आदिवासी सेना ने हमलों का जवाब देते हुए सोमवार को अमेरिका के कार्गो शिप पर हमला किया है। यह हमला यमन के समय के अनुसार शाम 4:00 बजे किया गया। इस कार्गो शिप पर लाल सागर में मिसाइल से हमला किया गया। अमेरिकी सैनिक कमांड ने इस हमले की पुष्टि की है। मिसाइल हमले के बाद कार्गो शिप में आग लग गई है। कार्गो शिप से धुआं उठता हुआ देखा जा रहा है। इसी बीच हौसी सेना के चीफ अब्दुल मलिक अल हौसी ने ऐलान किया है कि लाल सागर को अमेरिकी सेना का कब्रिस्तान बना देंगे। यमन की हौसी सेना ने अदन की खाड़ी में भी अमेरिकी बल्क करियर पर मिसाइलें दागी हैं। यमन की सेना ने अमेरिका और यूके के जहाजों पर भी हमला किया है। गौरतलब है कि अमेरिका और यूके की सेना मिलकर यमन पर हमले कर रही है। यमन की राजधानी सना के अलावा कई शहरों पर बमबारी की गई है। यमन के लाल सागर पर स्थित सामरिक महत्व वाले बंदरगाह हुदैदा पर अमेरिकी सेना ने लगातार तीसरी बार एयर स्ट्राइक की है। इसी के बाद यमन की सेना ने अमेरिकी जहाजों पर हमले किए हैं। रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका ने यमन पर हमला कर यमन को अरब इलाके में मौजूद अमेरिकी सैनिक ठिकानों पर हमले करने का मौका दे दिया है।
Iran America Palestine LEBNON, Israel Gaza War: यमन की हौसी सेना ने लाल सागर में अमेरिका के कार्गो शिप और अदन में सैनिक ठिकानों पर किया हमला, Israel Gaza Yaman Hamas Lebnon Israel Gaza Yaman Ansarullah chief Abdul Malik al Houthi, Yemen's Force HAMAS Palestine LEBNON, Yemen's Houthi army attacks US cargo ship in the Red Sea and military bases in Aden, अमरीका, इसराइल, ईरान यमन, लेबनान, हमास, हिजबुल्ला