न्यूज़ बी : यमन की अंसारुल्लाह सेना ने दक्षिणी इसराइल पर मिसाइल हमला किया है। यमन की सरकारी समाचार एजेंसी सबा का कहना है कि दक्षिणी इजरायली शहर एलात के सैनिक ठिकानों पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया गया। दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई हैं। यमन के सैन्य अधिकारियों का कहना है कि यमन ने 31 अक्टूबर को इसराइल पर हमला करने का ऐलान किया था। इसके बाद से अब तक 11 हमले किए जा चुके हैं। यमन की अंसारुल्ला सी ने 1 नवंबर को पहला हमला किया था जब उसने हालात पर दर्जनों मिसाइलें दागी थी। 19 नवंबर को यमन ने इसराइल के एक जहाज यूनाइटेड एक्सप्लोरर को जब्त कर लिया। इसके अलावा हाल ही के दिनों में इसराइल के दो जहाजों पर मिसाइल से हमला किया गया है। यमन की सेना के अधिकारियों का कहना है कि जब तक इसराइल गजा पर हमला करता रहेगा, तब तक यमन भी इसराइल पर हमला करेगा।