Home > World > Israel Gaza War: लाल सागर से गुजर कर इसराइल की तरफ जाने वाले हर जहाज पर हमला करेगा यमन, हौसी आदिवासियों ने किया ऐलान+ वीडियो

Israel Gaza War: लाल सागर से गुजर कर इसराइल की तरफ जाने वाले हर जहाज पर हमला करेगा यमन, हौसी आदिवासियों ने किया ऐलान+ वीडियो

न्यूज़ बी: यमन में हुकूमत कर रहे हौसी आदिवासियों ने ऐलान किया है कि अब वह लाल सागर से गुजर कर इसराइल की तरफ जाने वाले हर जहाज पर हमला करेगा। यमन की अंसार उल्लाह फौजी ने ऐलान किया है कि बाबुल मंदब से गुजरने वाले उन सभी पानी के जहाज को निशाना बनाया जाएगा, जो इसराइल की तरफ जाएंगे। अभी तक यमन की सेना सिर्फ उन्हीं जहाज को निशाना बनाती थी, जो इसराइल के होते थे। लेकिन, अब इसराइल की तरफ जाने वाले या उधर से आने वाले हर जहाज को निशाना बनाने का ऐलान किया गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यमन के हौसी आदिवासियों ने अब तक जो कहा है वह किया है। इसलिए, लाल सागर में दहशत का माहौल है। इसराइल की कंपनी के कई जहाज पहले ही अपना रूट चेंज कर चुके हैं। अब इस ऐलान के बाद इसराइल का पूरा कारोबार ठप हो सकता है और इसराइल के एलात बंदरगाह बंदी की मंडी की चपेट में आ सकता है। यमन की सेना के प्रवक्ता अहमद यहिया सारी ने इस संबंध में बयान जारी किया है। यमन की सेना ने यह बयान अरबी भाषा में जारी किया है। गौरतलब है कि यमन की हौसी आदिवासियों की सेना ने साल 2013 से सऊदी अरब की सेना का साल 2023 तक मुकाबला किया है। सऊदी अरब के साथ लगभग 12 देश की सेनाएं लड़ रही थीं। हुदैदा बंदरगाह के लिए हुई लड़ाई में तो सऊदी अरब व 12 अन्य देश के अलावा इसराइल, अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस की सेनाएं भी शामिल हो गई थीं। लेकिन, हौसी आदिवासियों ने परास्त कर दिया था और हुदैदा बंदरगाह पर कब्जा कर लिया था। यह हुदैदा वही बंदरगाह है, जहां हौसी आदिवासियों ने इसराइल के जहाजों को जब्त कर रखा है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!