न्यूज़ बी: यमन ने इसराइल के डायमोना न्यूक्लियर प्लांट पर हमले की धमकी दी है। ये धमकी अंसारुल्लाह सेना के अब्दुल मलिक अल हौसी ने दी है। उन्होंने कहा है कि अगर इसराइल या अमेरिका ने यमन पर हमला किया तो यमन इसराइल की न्यूक्लियर साइट पर हमला करेगा। उन्होंने डायमोना न्यूक्लियर साइट पर हमले की धमकी दी है। गौरतलब है कि लाल सागर से इसराइल में आवागमन करने वाले जहाजों पर हमले के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। इसराइल ने धमकी दी थी कि अगर अमेरिका ने यमन पर हमला नहीं किया। तो वह खुद आक्रमण करेगा। इसी के जवाब में यमन के हौसी आदिवासी कबीले के अब्दुल मलिक अल हौसी ने इसराइल की न्यूक्लियर साइट पर हमले की धमकी दी है। दूसरी तरफ, अमेरिका ने यमन के खिलाफ कई देशों की नौसेना का एक गठबंधन तैयार किया है।