जमशेदपुर : बाराद्वारी स्थित जमशेदपुर कोर्ट में बुधवार को मां शारदे की पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना सुबह 11:00 बजे शुरू हुई और 1:30 बजे समाप्त हुई। पूजन स्थल पर जिला व्यवहार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा, कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अमितेश लाल, मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी चंद्रभानु सिंह और रजिस्ट्रार उत्कर्ष जैन के अलावा कई न्यायिक पदाधिकारी और तदर्थ समिति के सदस्य लाला अजीत कुमार अम्बष्ट मौजूद रहे। इसके अलावा, तदर्थ समिति के पूर्व उपाध्यक्ष बालाई पांडा, वरिष्ठ अधिवक्ता हरेंद्र सिंह चौहान, मनोज कुमार सिंह, सुनील सिंह और लायर्स डिफेंस का पूरा प्रतिनिधिमंडल मौजूद था। अधिवक्ता परमजीत श्रीवास्तव, अक्षय कुमार झा, राजीव रंजन, रविंद्र कुमार, नीरज कुमार समेत 300 से अधिक अधिवक्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुए। अक्षय कुमार झा ने बताया कि सभी ने मां शारदे को नमन किया। अधिवक्ताओं ने आरती की और पुष्पांजलि में भाग लिया। इसके बाद महाप्रसाद का वितरण हुआ।