जमशेदपुर: विश्व आत्महत्या निवारण दिवस पर करनडीह में शनिवार को एलबीएसएम कॉलेज में एक कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक गिरी ने वहां मौजूद लोगों को बताया कि मानसिक तनाव से किस तरह बाहर निकलना है। उन्होंने कहा कि आत्महत्या की घटनाओं पर विराम लगना चाहिए। इस संबंध में उन्होंने लोगों को समझाया कि नकारात्मक सोच को अपने जिंदगी से दूर झटक दें। किसी भी चीज का तनाव न लें। उन्होंने कहा कि इस भाग दौड़ की जिंदगी में लोग मानसिक तनाव से गुजरते हैं और थक हार कर जीवन से निराश होकर आत्महत्या का कदम उठाते हैं। गौरतलब है कि जमशेदपुर में आत्महत्या का ग्राफ काफी अधिक है।
इसे भी पढ़ें – जिले में 10 नए लोग मिले डेंगू पॉजिटिव, साकची में डीसी ऑफिस से दी गई जानकारी