न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ ने टिमकेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ सोमवार को आंदोलन का ऐलान किया है। महासंघ के नेताओं का कहना है कि टिमकेन में काम करने वाले ठेकेदार वेद विशाल रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड और भारद्वाज इंफ्राकोन प्राइवेट लिमिटेड मजदूरों को कुशलता के आधार पर मजदूरी नहीं देता। कुशल मजदूरों को कम मजदूरी दी जा रही है। सर्विस निरंतरता प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा, कैंटीन व्यवस्था में भी परिवर्तन किया गया है और मजदूरों को सुविधा नहीं दी जा रही है। इसे लेकर सभी मजदूर आंदोलन करने जा रहे हैं। मजदूरों की मांग है कि उन्हें ग्रेच्युटी दी जाए। 3 माह का नोटिस पेमेंट व मुआवजा दिया जाए।