जमशेदपुर : सोनारी समेत शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में महिलाओं ने सिंदूर खेला का आयोजन किया। सिंदूर खेला से पहले पूजा अर्चना की गई। इसके बाद महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाया। महिलाओं ने मंगलवार को सिंदूर खेला का खूब आनंद उठाया। सिंदूर खेला का आयोजन कदमा, साकची, सिदगोड़ा, टेल्को, बर्मामाइंस, परसूडीह, कीताडीह, खासमहल, सीएच एरिया, बिष्टुपुर आदि इलाके के पंडालों में भी आयोजित किया गया।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jamshesdpur News: सोनारी समेत शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में महिलाओं ने आयोजित किया सिंदूर खेला, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Women organized vermilion play in various puja pandals of the city including Sonari., जमशेदपुर न्यूज़