न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जुगसलाई में दुखू मार्केट के पास रेल लाइन पर एक महिला ने रविवार को आत्महत्या का प्रयास किया. महिला बच गई है। उसके पैर में चोट लगी है। महिला का नाम रीना है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि महिला को पकड़ने के दौरान उसे मामूली चोट भी लगी है। उसके पैर में चोट लगी है। महिला के परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि वह पेट्रोलिंग कर रही थी। फोन आया कि दुखू मार्केट के पास रेल लाइन के किनारे एक महिला पड़ी हुई है। इसके बाद वहां पुलिस पहुंची तो देखा महिला रेलवे लाइन के किनारे पड़ी हुई थी। महिला के पैर में चोट थी। उसने पुलिस कर्मी को अपने पति का फोन नंबर दिया। पुलिस कर्मी ने फोन किया तो पता चला कि आत्महत्या का प्रयास करने वाली महिला के पति का नाम नीरज है। वह बिरसानगर इलाके का रहने वाला है। पुलिस कर्मी ने जब नीरज को फोन किया तो वह अपनी पत्नी के गायब होने की रिपोर्ट लिखाने के लिए बिरसानगर थाने में थे।