न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू की रहने वाली एक महिला कमला चांडिल थाना क्षेत्र के दलमा की तराई में बेहोश मिली है। इसकी जानकारी मिलने पर गुरुवार को चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। होश में आने पर महिला ने पुलिस को अपना नाम बताया। उसने बताया कि वह हरहरगुट्टू के बड़ा तालाब स्थित चांदनी चौक के पास रहती है। वह अपने भाई के दोस्तों के साथ दलमा मंदिर में पूजा करने गई थी। वापसी के दौरान भाई के दोस्तों ने शराब पी। इसके बाद महिला के साथ मारपीट की और गाड़ी से धक्का देकर सड़क पर फेंक दिया। इसके बाद वह बेहोश हो गई। उसे कुछ याद नहीं है। पुलिस ने कमला के भाई से संपर्क करने का प्रयास किया। लेकिन वह फरार बताया जा रहा है। यह घटना कई सवाल खड़े करती है। महिला का भाई क्यों फरार है। पुलिस इस सवाल का जवाब ढूंढने में लगी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें – शास्त्री नगर में पागल कुत्ते ने सांड़ को काटा, सांड़ का किया गया इलाज, वरना साकची जैसी हो सकती थी घटना
In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, News Bee news, police admitted to MGM Hospital, Woman of Harharguttu found unconscious in Dalma Terai, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, दलमा की तराई में बेहोश मिली हरहरगुट्टू की महिला, पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में कराया भर्ती