जमशेदपुर. मानगो वेलफेयर मिशन की तरफ से मानगो के शंकोसाई रोड नंबर पांच में स्थित एपीआर नायर मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हुआ। प्रतियोगिता की विजेता संतोष पासवान एकादश और उपविजेता सुखलाल एकादश रहीम। इन दोनों को मुख्य अतिथि डॉ अफरोज शकील ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। ऋतिक राज बेस्ट बैट्समैन बने।प्रिंस कुमार को बेस्ट बॉलर का इनाम मिला। मनीष कुमार बेस्ट फील्डर बने। इस अवसर पर कोच एक प्रजापति, महेंद्र रजक, मो इरफान व अन्य लोग मौजूद थे। इस टूर्नामेंट में मानगो की कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। इस नि:शुल्क क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता को पांच हजार और उपविजेता विजेता को 3500 रुपये का नकद इनाम दिया गया।